Indian News : रायपुर। आज देशभर में दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के तमाम नेताओं ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी है | सीएम भूपेश बघेल ने कहा , नमस्तेस्तु महामाये श्री पीठे सुर पूजिते! शंख चक्र गदा हस्ते महालक्ष्मी नमोस्तुते!! समस्त प्रदेशवासियों को प्रकाश के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
https://twitter.com/intent/like?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1723514060099223927%7Ctwgr%5E104f9012560af2170ee9ee884b096fae59825b52%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Ftop-news%2Fbest-wishes-for-diwali-may-the-light-of-happiness-always-remain-in-your-homes-cm-bhupesh-baghel-614388&tweet_id=1723514060099223927
आपके घरों में खुशियों की रौशनी हमेशा बनी रहे। यह त्यौहार हमारे जीवन में नई आशाओं और उम्मीदों की ओर एक कदम आगे बढ़ाने का अवसर है। इस पावन अवसर पर मैं माता लक्ष्मी से आप सभी की सुख, शांति, सफलता और समृद्धि की कामना करता हूं।