Indian News : बठिंडा | पंजाब के CM भगवंत मान ने बठिंडा में आदमी क्लिनिक का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर भी निशाना साधा है। सीएम मान ने किसी भी दल का नाम लिए कहा कि विरोधी तो मुझे ही सुबह ही गालियां निकालना शुरू कर देते हैं। मुझे बड़ा अच्छा लगता है कि सुबह ही रोने लग पड़े है।

Read more>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

अगर मैं चलता हुआ बूट का फीता बांधने के लिए बैठ जाता हूं तो कहते हैं भगवंत मान गिर गया। बताओ यारों। मैं ऐसे नहीं बैठता, मैं तो आपकी जड़ों में बैठूंगा। सीएम ने लोगों को कहा कि यह आपका प्यार है। यह मेरे से नहीं डरते हैं, यह आपसे डरते हैं। क्योंकि इन्हें पता है कि इसके साथ यह लोग है। वहीं, उन्होंने लोगों को मान देते हुए कहा कि जितने समय आप मेरे साथ है। तब तो मुझे डरने की जरूरत नहीं है।




Read more>>>>>गदा चौक से शराब दुकान हटने के बाद बढ़ा विवाद…| Chhattisgarh

सीएम मान ने कहा पंजाब के लोग ही मेरा परिवार है। मैं परिवार का मुखिया हूं। पंजाब के लिए हर तरह रात दिन काम कर रहे है। 21% पानी आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले खेतों के लिए इस्तेमाल होता था। लेकिन आज 84 % पानी खेतों में इस्तेमाल हो रहा है। पंजाब में 14 लाख ट्यूबवेल है। पानी के संबंध में लोगों को सरकार जल्द खुशख़बरी देगी। पंजाब के लोग इस बात से ही खुश है की उनका मुख्यमंत्री उन के साथ हर वक्त खड़ा रहता है। NOC वाला कानून पंजाब सरकार ने पास करवा लिया है अगर कोई तहसीलदार पैसे मांगे तो उसकी वीडियो बना कर सरकार को भेजे उसके बाद उसे बक्शा नहीं जाएगा।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page