Indian News : भोपाल | डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक 89 दिन बाद आज होने वाली है । इसमें सोलर एनर्जी पंप लगाने पर किसानों को छूट देने का प्रस्ताव लाया जाएगा। किसानों के हक में ये बड़ा फैसला होगा । इस प्रस्ताव को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कैबिनेट में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव के माध्यम से ब्रीफ करेंगे । बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद किसानों के हित में ही पहला निर्णय लिया है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट बैठक में दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होना है। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक इंटीग्रेटेड हेल्थ प्लान, कृषि के बिजली कनेक्शन के लिए नई सब्सिडी योजना और मोहासा-बाबई इंडस्ट्रियल एरिया को लेकर एक प्रस्ताव पर सहमति देने जैसे मुद्दे होंगे। बैठक में नगरीय प्रशासन, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, पीएचई सहित कई विभागों के प्रस्तावों पर सहमति दी जा सकती है। प्री -मानसून कामों को भी स्वीकृति दी जा सकती है |

Read More>>>Baloda Bazar : हिंसा में भाजपा विधायक के भतीजे पर हमला |

कैबिनेट बैठक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव मंत्रियों के साथ अनौपचारिक बैठक भी करेंगे। इसके अलावा मंत्रालय में एक अन्य बैठक सरकार की आगामी कार्ययोजना को लेकर होगी, जिसमें मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे। मंत्रालय में एक बैठक राजस्व विभाग से संबंधित भी होने वाली है | कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रालय में दोपहर 12 बजे मध्यप्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों की विगत 6 माह के महत्वपूर्ण उपलब्धियां को लेकर भी बैठक होगी । इस बैठक में भी मंत्री, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव शामिल होंगे । सभी अपने विभागों की उपलब्धियां बताएंगे।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page