Indian News : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के आखिरी दिनों में कई दिग्गजों के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। राज्य में मतदान के लिए अब मात्र पांच दिन ही शेष हैं। सभी 230 सीटों के लिए मतदान एक ही दिन 17 नवंबर को होगा। मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, चुनाव को लेकर प्रचार तेजी से जोर पकड़ रहा है।
अमित शाह, सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री समेत कई नेता जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 चुनावी सभाएं करेंगे। CM शिवराज सिंह श्योपुर, पौहरी, विजयपुर, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, अटेर, भिंड, मेहगांव, मुरैना, ग्वालियर ग्रामीण , ग्वालियर और भोपाल की चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज, सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक कुल 13 चुनावी सभाएं करेंगे।
सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम का शेड्यूल
10 बजे – जनसभा, बडोदा (वि.स. श्योपुर) जिला श्योपुर।
10:50 बजे – जनसभा, पौहरी (वि.स. पौहरी) जिला शिवपुरी।
11:35 जनसभा, विजयपुर (वि.स. विजयपुर) जिला श्योपुर।
12:15 बजे – जनसभा, सबलगढ़ (वि.स. सबलगढ़) जिला मुरैना।
12:55 बजे – जनसभा, कैलारस (वि.स. जौरा) जिला मुरैना।
1:40 बजे – जनसभा, निटहरा (वि.स. सुमावली) जिला मुरैना।
2:25 बजे – जनसभा, फूफ (वि.स. अटेर) जिला भिण्ड।
3:05 बजे – जनसभा, भिण्ड (वि.स. भिण्ड ) जिला भिण्ड।
Read More >>>> BJP के शीर्ष नेताओं का एमपी में लगा जमावड़ा, देखे LIST …..
3:50 बजे – जनसभा, मेहगांव (वि.स.मेहगांव) जिला भिण्ड।
4:45 बजे – जनसभा, रिठोरा (वि.स. मुरैना) जिला मुरैना।
5:15 बजे – जनसभा, रायरू (वि.स. ग्वालियर ग्रामीण) जिला ग्वालियर।
6:45 बजे – उरवाई रोड ग्वालियर (वि.स ग्वालियर) जिला ग्वालियर।
Read More >>>> अमित शाह आज चार जिलों में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153