Indian News : गोरखपुर | गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन कार्यक्रम में करीब 200 लोगों से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं खुद जाकर सुनीं और त्वरित समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में बाधा न हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि अपराध से संबंधित शिकायतों पर तुरंत और कठोर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि समाज में किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय न हो और हर नागरिक को बिना भेदभाव न्याय मिले।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर आए थे। मुख्यमंत्री योगी ने भरोसा दिलाया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि जो भी जरूरतमंद हैं, उनके इलाज के इस्टीमेट को शीघ्रता से तैयार कर सरकार को भेजा जाए, ताकि त्वरित फंड जारी किया जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह प्रवास उनके संवेदनशील और प्रखर नेतृत्व की मिसाल है। वे जनता की समस्याओं के समाधान के लिए दृढ़ता से खड़े हैं और हर नागरिक को न्याय दिलाने के प्रति कटिबद्ध हैं। उनके इस व्यावहारिक और मानवीय दृष्टिकोण से गोरखपुर के लोग उनके प्रति गहरी आत्मीयता महसूस करते हैं।

Read More >>>> High Tension Line की चपेट में आने से युवक की मौत…| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page