Indian News : रांची | यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को झारखंड में रैली करते हुए एक बार फिर ‘एक रहेंगे, नेक रहेंगे’ के नारे को दोहराया। उन्होंने यह बात 5 नवंबर की रैली में भी कही थी। गढ़वा जिले के भवनाथपुर विधानसभा में उन्होंने कहा- एक परिवार दिल्ली बैठता है तो एक परिवार पटना बैठता है। इन्होंने राज्य में लूट मचा रखा है।
Read more>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा : हेमंत सरकार ने मुस्लिमों को गुंडागर्दी की छूट दे रखी है। बगल में उत्तर प्रदेश है, जाकर वहां देख लीजिए। अगर कोई बहन-बेटी की इज्जत पर हाथ रखता है, तो राम नाम सत्य का हो जाता है।