Indian News : भोपाल। राजधानी भोपाल में कलेक्टर ने 4 शिक्षक एवं 1 सहायक ग्रेड तीन निलंबित और दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं 2 आउटसोर्स ऑपरेटरों की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने रुनाहा नजीराबाद एवं सूरजपूरा के शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

उनके निरीक्षण में कई शिक्षक और शिक्षिकायें अनुपस्थित मिले। मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षिका के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए । इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी ने 4 शिक्षकों और एक लिपिक को निलंबित, 2 को कारण बताओं नोटिस एवं 2 आउटसोर्स ऑपरेटर की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की है।

Read More >>>> व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में हुई मौत | Madhya Pradesh

नसीराबाद के प्रभारी प्रधानध्यापिका की दो वेतन वृद्धि रोकी गई है। इस दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह, एसडीएम विनोद सोनकिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर आशीष सिंह ने शास.उ.मा.वि.रूनाहा, शास. माध्य. शाला नजीराबाद, शा.मा.शा. सूरजपुरा का औचक निरीक्षण किया एवं विद्यालयों की व्यवस्था का अवलोकन किया।

You cannot copy content of this page