Indian News : रायपुर । बदलते मौसम में डेंगू के मामले भले ही कम हो रहे हों, मगर वायरल फीवर उतरने का नाम नहीं ले रहा है । आंबेडकर और जिला अस्पताल में रोजाना शरीर दर्द और बुखार की समस्या लेकर मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें बड़ों के साथ बच्चे भी शामिल हैं | चिकित्सकों के मुताबिक मौसम के बदलाव से होने वाली बीमारियों का दौर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है । पहले आने वाली Eye Flu की समस्या तो खत्म हो चुकी है, मगर डेंगू और वायरल फीवर की शिकायत लंबे समय से लोगों को लगातार बीमार कर रही है।
अभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारी की समस्या लेकर रोजाना बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक ज्यादातर लोगों में शरीर में दर्द और बुखार की शिकायत है । आंबेडकर अस्पताल के मेडिसिन वार्ड और जिला अस्पताल के मेडिसिन के साथ Pediatric वार्ड में भी बड़ी संख्या में बीमारी से पीड़ित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है । इन्हें इलाज के लिए चार से पांच दिनों तक भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है, जिसकी वजह से Ward में मरीजों की काफी भीड़ है । इन Ward में डेंगू के मरीजों को भी भर्ती किया गया है
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
