Indian News : रायपुर। शिकायत में कहा गया कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में आचार संहिता लागू है। ऐसी स्थिति में बीजेपी की घोषणा पत्र, छत्तीसगढ़ के लिये, मोदी की गारंटी 2023 के शीर्षक पृष्ठ 3 पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित लेख के उपर दर्शित भगवान श्री राम, श्री लक्ष्मण, माता सीता और श्री हनुमान जी को स्केच चित्र के आधार पर नेत्रहीन दिखाया गया है। साथ ही उक्त घोषणा पत्र के 33 वें पृष्ठ में मंदिर की फोटो दर्शित है। जिस पर इंडियन नेशनल कांग्रेस की घोर आपत्ति है।
कांग्रेस ने कहा कि हम सब के आस्था के प्रतीक भगवान श्री राम जिन्हें हम आदर्श के साथ और श्रद्धा से कमल नयन भी कहते है ऐसी स्थिति में बीजेपी के घोषणा पत्र में भगवान श्री राम जी को नेत्रहीन दिखाया जाना हम सब के आस्था के विरूद्ध है और आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। जिसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उक्त को तत्काल हटाये जाने का आदेश प्रदान करने की आवश्यकता है। अतः निवेदन है कि बीजेपी के घोषणा पत्र में भगवान श्री राम, श्री लक्ष्मण, माता सीता और श्री हनुमान जी की स्केच चित्र और पृष्ठ 33 वें में दर्शित मंदिर की फोटो को तत्काल हटाया जाये और बीजेपी के विरूद्ध समुचित कार्यवाही किया जाये। उक्त कार्यवाही के संबंध में अवगत कराये जाने की कृपा करें।
Read More>>>>CM Bhupesh Baghel ने रोड शो कर विधायक Arun Vora के लिए मांगे वोट
ज्ञापन सौंपने वालो में कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. देवा देवांगन, नंद कुमार पटेल, कहकसा दानी, महेन्द्र देवांगन, राम शंकर सोनकर, रमेश शर्मा, ललित कुमार सोनी, सलीम खान, सादिक अली, मनोज सोनकर, अंकित कुमार मिश्रा, विजय कुमार राठौर, बंटी पटेल उपस्थित थे।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153


