Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को ऐलान हो गया है । चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक पार्टियां अपने -अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार रही है । इसी बीच आज एक बार फिर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सीएम हाउस में आज दोपहर तीन बजे कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है । अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। इस बैठक में सीएम भूपेश, TS सिंहदेव, प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज, विस अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल होंगे।