Indian News : रायपुर। विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षक श्रीवेल्ला प्रसाद आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे आज कुरूद और सिहावा में जनसंपर्क करेंगे। 12 बजे रायपुर से कुरूद के लिए रवाना होंगे। 1:30 बजे कुरूद में प्रचार प्रसार करेंगे। फिर दोपहर 3:00 बजे धमतरी में प्रचार प्रसार करेंगे।
इसके बाद वे 4:00 बजे धमतरी से सिहावा के लिए रवाना होंगे। फिर 5:30 बजे सिहावा में जनसंपर्क करेंगे । बता दें कि AICC ने श्रीवेल्ला प्रसाद को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का पर्यवेक्षक बनाया है।
Read More >>>> असम के CM आज जांजगीर, धमतरी, बिलासपुर में करेंगे चुनावीसभा |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
