Indian News : रायपुर। भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र समिति के संयोजक सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस घोषणा पत्र को झूठ का दस्तावेज करार देते हुए कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ की जनता से और कितना झूठ बोलेगी। इनकी झूठी बातों और खोखले वादों पर अब भरोसा करेगा कौन? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के साथ छत्तीसगढ़ की जनता के भरोसे का संकल्प पत्र हमने जारी किया है। जिसमें राज्य के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं सब के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है।
हम किसान को कांग्रेस के मुकाबले ज्यादा देंगे ,दो साल का बकाया बोनस 25 दिसंबर को एकमुश्त मिल जाएगा। भाजपा की सरकार धान खरीदी का ज्यादा और एकमुश्त भुगतान करेगी। किश्तों के मकड़जाल से किसान मुक्त होगा। किसानों को अपना काम छोड़कर बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गांवों में ही बैंकिंग की व्यवस्था करेंगे। किसानों को यूरिया, पोटाश के लिए तरसाने वाली कांग्रेस ने वर्मी खाद के नाम पर किसानों का शोषण किया है उन्हें लूटा है जबकि प्रधानमंत्री मोदी जी ने उर्वरकों के दाम तीन गुने बढ़ जाने के बावजूद किसानों को सब्सिडी देकर उन्हें सस्ती दर उर्वरक उपलब्ध कराये है। भूपेश बघेल ने तो यह फायदा भी किसानों को नहीं मिलने दिया।
Read More>>>>Rajnandgaon में CM Baghel ने जारी किया Congress का घोषणा-पत्र
सांसद विजय बघेल ने कहा कि हमारी हर विवाहित बहिन को 5 साल में 60 हजार रुपये दिए जाएंगे। हम युवाओं को रोजगार देंगे। अनियमित कर्मचारियों के हित में फैसला करने 100 दिन में कमेटी बनेगी जिसमें कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। राज्य के कर्मचारियों डीए के लिए मंत्रालय से लेकर न्यायालय तक का काम ठप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केन्द्र के सामान राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाएगा। उन्हें मांगने के लिए आंदोलन नहीं करना पड़ेगा। जैसे ही केन्द्र में डीए बढ़ेगा उसी अनुपात में राज्य में भाजपा सरकार डीए बढायेगी।
Read More>>>>Congress प्रत्याशी TS Singhdev ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से लिया आशीर्वाद
सांसद विजय बघेल ने कहा कि सरकारी अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली में पारदर्शिता लाई जाएगी इसे ऑनलाइन करेंगे ताकि सीआर के नाम परकोई भ्रष्टाचार न होने पाए। हमारे संकल्प पत्र के दो दिन बाद कांग्रेस ने आज जगह जगह अपने प्रमाणित झूठ का दस्तावेज पेश किया है। इस पर न किसान भरोसा कर सकते, न महिलाओं को रत्ती भर भरोसा है और न ही युवाओं को भरोसा है। कांग्रेस ने 5 साल में छत्तीसगढ़ की जनता के हर वर्ग का भरोसा तोड़ कर रख दिया। पिछले चुनाव में जो घोटालेबाजी की, उस पर अमल नहीं किया। अब फिर जनता को धोखा देने घोषणा कर रहे हैं। जबकि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी के साथ वचनबद्ध है कि हम किसान को खुशहाल बनाने के लिए उसे कर्ज मुक्त बनाएंगे। कांग्रेस की सरकार ने किसानों को कर्ज में डुबो दिया है। भाजपा कर्जमुक्त छत्तीसगढ़ का निर्माण करेगी।
सांसद विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस के झूठ पत्र में न तो नियमित करने का जिक्र है, न शराबबंदी का, न रोजगार का कोई रोडमैप है। कांग्रेस ने आनन फानन में हमारे घोषणा पत्र की बेशर्मी से नकल की है। लेकिन वह इसमें भी विफल है। पांच साल पहले जो घोषणाएं की थीं उनका 70 फीसदी झूठ निकला। यह कांग्रेस का ठगी पत्र है। पत्रकारवार्ता में रायपुर ग्रामीण प्रत्याशी मोतीलाल साहू, प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153