Indian News : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणापत्र जारी किया । सबसे बड़ी घोषणा कर कांग्रेस ने सभी को चौंका दिया, 3200 रुपए में धान खरीदी । रायपुर को राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में इसे लॉन्च किया । इनके अलावा संभागवार अलग-अलग नेताओं ने इसे जारी किया ।
कुमारी शैलजा ने कहा कि, ये भरोसे की सरकार है, इसलिए क्योंकि हम वादा पूरा करते हैं । पिछली बार हमारी सरकार बनी और पहली ही कैबिनेट में किसानों के ऋण माफ किए गए है । ये भरोसे की बात होती है । 20 लाख किसानों के 10 हजार करोड़ रुपए हमने माफ किए । सिर्फ घोषणाएं नहीं की, हमारे विकास कार्यों का तांता लगता रहा ।
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1721092365220294948?s=20
बस्तर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सरगुजा में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, बिलासपुर में डॉ. चरणदास महंत, दुर्ग में ताम्रध्वज साहू और कवर्धा में घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मो. अकबर घोषणापत्र जारी करेंगे । अब तक मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी अलग-अलग मंच से 17 घोषणाएं कर चुके हैं।
आइये जनते है कांग्रेस ने क्या – क्या वादे किए है…
2018 की तर्ज पर 2023 में भी सरकार बनने के बाद होगी कर्ज माफी
धान पर समर्थन मूल्य बढ़ाया गया, 3200 मिलेगा धान का समर्थन मूल्य
20 क्विंटल होगी प्रति एकड़ धान खरीदी
200 यूनिट बिजली फ्री
सभी सरकारी स्कूलों कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा मुफ्त
तेंदूपत्ता प्रति बोरा ₹600 और ₹400 सालाना बोनस भी
भूमिहीनों को मिलेंगे ₹10000 प्रतिवर्ष
गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी
साढ़े 17 लाख गरीब परिवार को आवास
लघु वनोंपज की MSP पर मिलेंगे अतिरिक्त ₹10 प्रति किलो
अब 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज । दुर्घटनाओं पर मुफ्त इलाज
तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा
परिवहन व्यववसायी के होंगे कर और कर्ज माफ
709 रीपा का होगा निर्माण
अब सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल
स्वा सहायता समूह का भी होगा कर्ज माफ
जातिगत जनगणना कराई जाएगी युवाओं को उद्योग वेबसाइट में 50% सब्सिडी
अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध
>>>>><<<<<Click करे >>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<
छत्तीगसढ़ में 2 चरण में विधानसभा चुनाव होना है इसके लिए लगातार कांग्रेस-बीजेपी प्रचार कर रही है । इसी बीच कांग्रेस ने अलग-अलग मंच से 17 घोषणाएं की है। जिसमें किसानों के लिए कर्ज माफी, गैस सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त और 10 लाख तक मुफ्त इलाज जैसी घोषणाएं हैं।
कुमारी शैलजा ने सरकार बनाने पर जातिगत जनगणना कराने का वादा किया । उन्होंने कहा कि, पीएम जगह-जगह जाकर बताते हैं कि उनकी जाति क्या है, लेकिन चाहते हैं कि कोई और न बताए । आंकड़े जब तक सामने नहीं आएंगे तब तक लोगों के विकास के लिए उचित योजनाएं तैयार नहीं हो पाएगी । इसलिए हम जातिगत जनगणना करवाएंगे ।
Read More>>>>स्कूटी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केशकाल से कोंडागांव तक किया रोड शो
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153