Indian News : रायपुर | प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के सिद्धांत पर काम किया है । कांग्रेस ने हमेशा ऐसे निर्णय लिए हैं जिससे छत्तीसगढ़ की आम जनता आर्थिक और सामाजिक रूप से पहले से ज्यादा मजबूत हो सके, आम जनता को सीधे फायदा पहुंचाने और उनके हितों के लिए लगातार लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू करने का काम किया है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र और गारंटियों में किसान गरीब मजदूर आदिवासी युवा, महिला, हर वर्ग के न्याय के लिए घोषणाएं की है।

Read More>>>भाजपा सरकार में 15 साल तक तिमाही रोड टैक्स में कई बार 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई – विकास उपाध्याय | Chhattisgarh

हमारे द्वारा 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने की घोषणा की गई है, जिसका सीधा फायदा छत्तीसगढ़ के 50 लाख परिवारों को मिलेगा । छत्तीसगढ़ में 49 लाख 63 हजार बिजली उपभोक्ता है, जिसमें से 42 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बिजली खपत 200 यूनिट से कम है, उनके लिए बिजली पूरी तरह मुफ्त हो जाएगी, इसके अलावा अन्य लगभग 8 लाख उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, उन्हें 200 यूनिट के बाद के अतिरिक्त यूनिट का ही भुगतान करना पड़ेगा । इसका सीधा अर्थ यह है कि छत्तीसगढ़ के 50 लाख बिजली उपभोक्ता को 200 यूनिट तक बिजली बिल मुफ्त मिलेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 के घोषणा पत्र में भी 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ का वादा किया, और हमने यह वादा पूरी तरह निभाया, जिसका सीधा फायदा छत्तीसगढ़ की आम जनता को मिला ।

Loading poll ...

छत्तीसगढ़ के 44 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 4000 करोड़ का सीधा फायदा बिजली बिल हाफ की इस योजना के माध्यम से मिला । इसके अलावा हमारे कांग्रेस की सरकार 500 रुपए की सब्सिडी के बाद छत्तीसगढ़ में पूरे देश में सबसे सस्ता सिलेंडर 474 रुपए में देने जा रही है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वो करती है. कांग्रेस के लिए जनता से किया गया, प्रत्येक वादा हमारा कमिटमेंट है, पिछले घोषणा पत्र के हमने 98 प्रतिशत वादों को पूरा करके दिखाया । छत्तीसगढ़ की जनता ने हमारी सरकार पर पूरा भरोसा जताया है । लोकतंत्र के महापर्व के पहले चरण के चुनाव में जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ की जनता ने बढ़-चढ़ कर, पूरे उमंग और उत्साह से घंटो लाइन में लगकर भी मतदान किया है इससे यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाता है कि छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार के इन 5 सालों के कामों और लोक कल्याणकारी योजनाओं से पूरी तरह संतुष्ट है । 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से फिर से सरकार बनाने जा रही है ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page