Indian News :  खरगोन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को 10 दिन से भी कम दिनों का समय बाकि है। इससे पहले पार्टियों के दिग्गज नेता प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जनता के बीच अपना माहौल बना रहे है। इसी कड़ी में आज खरगोन पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला साथ ही बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की।  

Loading poll ...

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में बीमारू राज्य वर्ष 1994 के पहले थे। मध्यप्रदेश, बिहार, उप्र बिमारू, 20 वर्षो देश के अग्रणी राज्य मध्यप्रदेश बना है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहां कि भ्रष्टाचार,अत्याचार रहा है। कांगेस पार्टी झूठ, धोखा और छलवा वाली पार्टी है। बीजेपी जहां रहेगी वहा विकास करेगी।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

इस दौरान कांग्रेस की सरकार में हुए घोटाले गिनाए। हवा, पाताल, जमीन तीन लोकों में कांग्रेस में घोटला है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा। किसान कर्ज माफी को लेकर कहां कि कमलनाथ के राज में 12 लाख किसान डिफाल्टर हुए। आगे जेपी नड्डा ने कहा कि देश में रिकार्ड पीएम आवास बने है। कमलनाथ ने आवास बनाना रोका था, जिसके चलते प्रदेश में 47 लाख पीएम आवास बने।




Read More >>>> Surajpur के Bishrampur में PM Narendra Modi की हुंकार |

खरगोन जिले में एक लाख 23 हजार आवास मकान बने। कमलनाथ ने पीएम आवास रोका है आप कमलनाथ को रोको। देश में 12 करोड़ों शौचालय बनाये। 11 करोड़ों किसानो को पीएम समान्य निधी दी जा रही है । शिवराज सिंह ने 40 लाख बच्चीयों को लखपति बनाया। लाडली बहना योजना कारगर साबित हो रही है प्रदेश में महिला सशक्तिकरण हुआ है देश में 33 प्रतिशत आरक्षण हुआ।

Read More >>>> Surajpur : PM Narendra Modi जनसभा में हुए शामिल |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page