Indian News : दुर्ग सहित पूरे देश महादेव आईडी के नाम से ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को दुर्ग पुलिस पकड़ तो नहीं पाई लेकिन दुर्ग पुलिस के ही जवान महादेव आईडी को लेकर बातें करते नजर आ रहे हैं. दुर्ग पुलिस के आरक्षक उपेंद्र तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह महादेव आईडी को लेकर बातचीत करता हुआ दिख रहा है. 

दरअसल दुर्ग के वैशाली नगर थाने में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र कुमार तिवारी का एक वीडियो कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो ऑनलाइन चैनल चलाने की बात कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने देर रात लेटर जारी कर उपेंद्र तिवारी को सस्पेंड कर दिया.

आपको बता दें कि उपेंद्र तिवारी वैशाली नगर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. उसके खिलाफ गैरकानूनी कार्यों में शामिल होने की शिकायतें भी लगातार मिल रही थी. इसी बीच उपेंद्र तिवारी का वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में उपेंद्र तिवारी किसी रोशन नाम के व्यक्ति से बात कर रहा है और कह रहा है कि मैं 11% में काम कर रहा था. उसमें एक प्रश्न दे रहा था. दिवाली ऑफर में 5% प्लस आना था. तो मैं वह 5 वर्ष के हो तो वह भी कह रहा है कि प्यार से मांगने पर पूरा बुक दे दूंगा लेकिन बिजनेस के हिसाब से बात करोगे तो ठीक नहीं है.

वीडियो में उपेंद्र यह स्वीकार करता दिख रहा है कि उसी के रूम में गेम चल रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस विभाग के ऊपर उंगलियां उठनी शुरू हो गई. हालांकि कप्तान अभिषेक पल्लव ने आरक्षक को सस्पेंड जरूर कर दिया लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि और कितने पुलिसकर्मी है. जो महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के चक्रव्यूह में फंसे हुए है.

You cannot copy content of this page