Indian News : कोरबा । गर्मी दूर भगाने के लिए काफी मां बेटे को धतूरा फल का सेवन करना महंगा पड़ गया | CSEB चैकी क्षेत्र के मानस नगर में रहने वाले दोनों को किसी ने बताया कि धतूरा फल का सेवन करने से गर्मी में राहत मिलती है | फल का सेवन करने के कुछ देर बात ही दोनों की सेहत बिगड़ती चली गई और वे घर पर बेहोश होकर गिर पड़े |आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया है, जहां उनका उपचार जारी है | कोरबा के CSEB चौकी अंतर्गत मानस नगर में गर्मी दूर भगाने के लिए मां और बेटे ने धूतरा के फल का सेवन कर लिया | फिर क्या था दोनों की सेहत बिगड़ती चली गई और वे घर पर ही बेहोश हो गए |
परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तब दोनों को मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा जहां मां की हालत तो स्थिर है लेकिन पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है | राजमिस्त्री का काम करने वाले बालमुकुंद विश्वकर्मा और मां निर्मला विश्वकर्मा को कहीं से पता चला कि धतूरा फल का सेवन करने से गर्मी से राहत मिलती है | फिर क्या था घर आंगन में मौजूद शिवलिंग पर चढ़े धतूरा, बेल पत्र सहित अन्य फूल पत्तियों को मिक्सर में पीसकर उसका सेवन कर लिया | फिलहाल दोनों का उपचार अस्पताल में जारी है |
Read More <<<< CM केसीआर ने गणेश चतुर्थी उत्सव के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई दीं |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
