Indian News : मध्यप्रदेश | विदिशा जिले में बीना से होशंगाबाद की ओर जा रही बारातियों से भरी बस ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के चक पाटनी गांव के पास शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार बस के आगे बाइक सवार आ गए। जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर बाइक को रौंदते हुए बस सड़क किनारे एक निर्माणाधीन घर में जा घुसी। इस हादसे में बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौत (Death) हो गई, जबकि पांच लोग घायल  हो गए। इधर बड़वानी जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्‍क्‍यू किया।

जानकारी के मुताबिक भोपाल-बैतूल मार्ग पर चलने वाली ये बस बारात लेकर नर्मदापुरम जिले के डोलरिया गांव से बीना शादी में जा रही थी। बीना से वापस आते समय ये हादसा हुआ। घटना सुबह 10 बजे के आसपास की बताई गई है। यहां ग्यारसपुर के नादौर गांव के दो मजदूर बाइक पर काम के लिए निकलते थे, तभी नेशनल हाईवे पर बाइक सवार सड़क क्रास कर रहे थे। उनके अचानक सामने आने से बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस बाइक सवारों को टक्कर मारती हुई पास में ही एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार दोनों की मौत हो गई।

घटना में बस चालक सहित 5 बाराती घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल भेजा गया है। बस में करीब 55 बाराती थे। दूल्हा-दुल्हन एक अलग वाहन से आ रहे थे। बस के शेष सभी बारातियों को स्थानीय प्रशासन ने अलग वाहन से उनके गांव भेजने का इंतजाम किया है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page