Indian News : नईदिल्ली | घरेलू विमान के यात्रियों को अब दिल्ली हवाई अड्डे पर विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का टी-1 टर्मिनल आने वाले मुसाफिरों के लिए शुरू किया जा रहा है। टी-1सी से संचालित होने वाले विमानों को टी-1 पर स्थातरित किया जाएगा। दिल्ली हवाई अड्डे का टी-1 टर्मिनल पर बृहस्पतिवार यानी आज तड़के 3:20 बजे इंडिगो का 6ई 6532 विमान के यात्री नये टर्मिनल पर पहुंचें। एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी डायल ने ऑपरेशनल रेडीनेस एंड टेस्टिंग के काम को पूरा करने के साथ यात्रियों के लिए शुरू किया है।

बेहतर तकनीक के साथ आधुनिक सुविधाओं से इसे लैस किया गया है। डिजाइन इस तरह से किया गया है कि इस टर्मिनल पर बिजली की खपत भी कम होगी। नया आगमन टर्मिनल 8,000 वर्ग मीटर में तैयार किया कया है। बैगेज हैडलिंग के लिए चार कन्वेयर बेल्ट की सुविधा है। इसका फायदा यह होगा कि यात्रियों को अपने सामान के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।

पर्यावरण अनुकूल है टर्मिनल – ग्रीन बिल्डिंग के तर्ज पर इस टर्मिनल को तैयार किया गया है। जिससे यह टर्मिनल पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल है। प्राकृतिक रौशनी से यह टर्मिनल रौशन रहेगा। इससे बिजली की खपत भी कम होगी। एलईडी बल्ब का इस्तेमाल कर ग्रीन बिल्डिंग का नाम दिया गया है। 

यातायात का बेहतर प्रबंध – विमान आगमन वाले इस टर्मिनल पर यातायात का बेहतर प्रबंध है। टर्मिनल से बाहर निकलते ही पिक-अप लेन को तीन अतिरिक्त लेन में विस्तारित किया गया है। इस तरह से वाहनों के लिए कुल लेन की संख्या 11 हो गई है। लिहाजा वाहनों जाम में भी नहीं उलझेंगे। विमान के पहुंचने पर अचानक से बढ़ने वाली भीड़ को अपने-अपने वाहन के लिए इंतजार नहीं करना होगा। नये टर्मिनल में पार्किंग को विस्तारित किया गया है। परिचालन क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा

महिलाओं के लिए बेबी चेंजिंग रूम – एयरपोर्ट पर महिलाओं के लिए बेबी चेंजिंग रूम बनाया गया है। साथ ही दिव्यांग की जरूरत को देखते हुए ‘वेल बटन’ शौचालय में लगाया गया है। समस्या होने पर दिव्यांग जन शौचाल में बाहर से किसी को बुला सकते हैं। भविष्य को ध्यान में रख टर्मिनल को डिजाइन किया गया है। साथ ही अन्य यात्रियों के लिए आधुनिक शौचालय की सुविधा है। मीट एंड ग्रीट गैलरी भी है। टर्मिनल में ही फुड कोर्ट में खाने का पूरा इंतजाम है। टैक्सी, कैब, निजी वाहनों और शटल बस (ईएनडीएस) के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थान सुनिश्चित किया गया है। -विदेह कुमार जयपुरियार, सीईओ जीएमआर ग्रुप |

You cannot copy content of this page