Indian News : इंदौर । इंदौर के नमकीन व प्रोटीन कारोबारी स्वास्तिक अग्रवाल के फ्लैट (सुख संपदा) से 50 लाख रुपये के जेवर चुराने वाले गिरोह से पूछताछ चल रही है। पुलिस उस सुनार को तलाश रही है जो चोरों से चोरी का सोना खरीदता था। एक टीम आरोपित को लेकर गाजियाबाद में छापे मार रही है।

एमआइजी थाना टीआइ अजय वर्मा के मुताबिक अग्रवाल के फ्लैट से आरोपित मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद शब्बीर निवासी साहिबाबाद गाजियाबाद और नसीम पुत्र रहीमुद्दीन निवासी भजनपुरा (दिल्ली) व वसीम ने चोरी की थी। वसीम फरार है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि चोरी का माल वसीम ही ठिकाने लगाता था। पुलिस को शक है कि आरोपित बचने के लिए ऐसा बोल रहे हैं। पुलिस ने जब आरोपितों के मोबाइल की काल डिटेल निकाली तो दो संदिग्ध नंबर मिले। पुलिस नंबर के आधार पर गाजियाबाद पहुंची है। उस सुनार को पकड़ा जाएगा जो सोना लेता था।

पांच चोरियों में पूछताछ कर रही पुलिस –

 टीआइ के मुताबिक आरोपितों ने भोपाल के कमला नगर, श्यामला हिल्स और कोहेफिजा, एमआइजी (इंदौर) व ग्वालियर में चोरी करना कुबूल लिया है। भोपाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर चुकी है। शक है इसी गिरोह ने लसूड़िया थाना क्षेत्र में भी चोरी की है जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिलें थे।

हैदराबाद से पकड़े गए थे बदमाश –

 पुलिस ने आरोपित शरीफ और नसीम को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। आरोपित विजयवाड़ा में किराए के मकान में रह रहे थे। साईं संपदा में चोरी करने के बाद पुलिस ने आरोपितों को ट्रेस किया तो परिवार सहित फरार हो गए थे। पूछताछ में पता चला कि चोरों ने हैदराबाद में भी चोरी की वारदात की है। पुलिस को इनके पास से एक पिस्टल भी मिली है। पूछताछ में पता चला कि आरोपित दुबई में मशीनों का व्यवसाय करते थे। लाकडाउन में घाटा होने के बाद आरोपित वसीम के साथ मिलकर चोरी करने लग गए।

You cannot copy content of this page