Indian News : नईदिल्ली । यूपीएससी सिविल सेवा, 2021 का अंतिम परिणाम सोमवार को घोषित किया गया, जिसमें दिल्ली की श्रुति शर्मा ने अखिल भारतीय रैंक (AIR 1) हासिल की है। अपनी सफलता से उत्साहित शर्मा ने कहा कि वह यूपीएससी परीक्षा पास कर लेगी इसरे बारे में जानती थी, लेकिन परीक्षा में टॉप करना ये किसी सपने का सच होने जैसा है। आइए जानते हैं उनके बारे में।

पढ़ाई और UPSC की कोचिंग श्रुति ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी के फेमस सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ली। इसके बाद उन्होंने ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में MA हिस्ट्री में दाखिला लिया था, जिस कंप्लीट नहीं कर पाई थी। उन्होंने अपनी यूपीएससी की कोचिंग जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) से ली थी। बता दें, श्रुति उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं। श्रुति IAS बनना चाहती हैं। ये उनका पहला प्रयास था।

इस साल कुल 23 उम्मीदवारों ने जामिया RCA से सिविल सेवा परीक्षा पास की है। बता दें, जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में वर्षों से चलाई जा रही आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) में पढ़ने वाले 52 छात्रों ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की थी। जिन्होंने अप्रैल माह में इंटरव्यू दिया था।

वहीं साल 2019 में UPSC परीक्षा में RCA के 30 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। इसमें से 25 अभ्यर्थियों ने आरसीए में रह कर प्रशिक्षण प्राप्त किया था और 5 उम्मीदवारों ने मॉक साक्षात्कार कार्यक्रम में प्रशिक्षण लिया था।

जानें- श्रुति शर्मा का सक्सेस मंत्र श्रुति शर्मा ने कहा मेरी सफलता का कोई एक खास मंत्र तो नहीं है, लेकिन इतना जरूर कहा कि अपने कोर्स की पढ़ाई के लिए एक रणनीति बनाना जरूरी है। इसके साथ ही नोट्स बनाने चाहिए और उसे लगातार पढ़ते रहना चाहिए। इस परीक्षा में मानिसक रूप से एकाग्रता आवश्यक है। तैयारी की इस यात्रा में धैर्य आवश्यक है।

You cannot copy content of this page