Indian News : यूआईडीएआई ने अभी हाल ही में आधार कार्ड में कई बदलाव किए हैं। जिससे आधार कार्ड धारकों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। क्योंकि आधार कार्ड आज के समय में लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। सिम कार्ड लेने से लेकर बैंक में अकाउंट खुलवाने तक सभी जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड को हमेशा अपडेट करके रखें। अगर आपको अपने आधार कार्ड को लेकर किसी तरह की शिकायत है या किसी तरह की मदद चाहिए तो यह अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। क्योंकि यूआईडीएआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए उद्देश्य से अहम जानकारी दी है। यूआईडीएआई ने ट्वीट कर बताया कि आधार के नए ऑनलाइन कंप्लेंट फाइलिंग पोर्टल के साथ शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया को अब और भी आसान बना दिया गया है। आधार कार्ड धारक अब बिना किसी परेशानी के अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही वह दो भाषाओं समाधान भी प्राप्त किया जाएगा है। आधार यूजर्स इसके साथ ही अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं |

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page