Indian News : शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत जयरामपुर थाना क्षेत्र के मदारी चक गांव में शराब कारोबारियों के बीच वर्चस्व स्थापित करने को लेकर हुई गोलीबारी के बाद बीती देर रात्रि गांव पहुंची विशेष पुलिस टीम ने दो बदमाशों को एक पिस्तौल और सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर ली। सूत्रों ने बताया कि परसों मदारी चक गांव में अरुण पासवान और मुकेश पासवान के बीच अपना वर्चस्व स्थापित करने हेतु दोनो तरफ से लगभग आधा दर्जन चक्र गोलियां दागी गई थी। जिसके बाद ग्रामीण खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे।

इसकी सूचना पुलिस के 112 नंबर की गाड़ी को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस गांव पहुंची थी। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। सूत्रों ने बताया कि बीती देर रात्रि एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देशों के आलोक में विशेष पुलिस टीम गांव पहुंचकर अरुण पासवान और मुकेश पासवान नामक युवक को एक देसी पिस्तौल और 7 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर ली।

पुलिस ने अपराधियों के यहां से बरामद पिस्तौल और जिंदा कारतूसों को जब्त कर ली है। साथ ही दोनो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।सूत्रों ने बताया कि मदारी चक गांव में देसी शराब बनाने का कार्य काफी दिनों से चल रहा है। शराब कारोबार को लेकर ही गांव में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर गोलीबारी की घटना घटी थी।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page