Indian News : ग्वालियर | राजघराने से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का परिवार हमेशा ही भारतीय राजनीति के केन्द्र में रहा है। उनकी दादी विजयाराजे सिंधिया हों या उनके पिता माधवराव सिंधिया या फिर उनकी बुआ वसुंधरा और यशोधराराजे…राजनीति के साथ सिंधिया परिवार का रिश्ता बड़ा गहरा है। मगर माधवराव सिंधिया उन चुनिंदा युवा नेताओं में हैं, जिन्होंने बाकायदा मैनेजमेंट की डिग्री लेकर राजनीति में कदम रखा…ग्वालियर के लोगों में श्रीमंत के नाम से मशहूर ज्योतिरादित् ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री हासिल की…और आज अपना प्रबंध कौशल सरकार चलाने में इस्तेमाल कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page