Indian News : डोभी स्थित एक सरकारी बैंक के निजी सफाई कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह बाइक से बैंक जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीछे से आ रहे ट्रक ने पहले धक्का मारा और फिर उसके सिर को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। सड़क हादसे में हुई मौत से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। जाम की स्थिति अब भी बनी हुई है।

मौके पर पहुंची डोभी और बाराचट्‌टी की पुलिस मृतक के परिजनों व अन्य लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी है। मृतक की पहचान निगरी के रहने वाले पुन यादव का बेटा उमेश यादव 35 वर्षीय के रूप में हुई है। इस हादसे से घर वालों के बीच कोहराम मचा है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार पुन यादव को पीछे से एक ट्रक ने धक्का मार दिया इससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर बाइक सहित गिर गया। इस बीच वही ट्रक उसके सिर को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। इससे उसे अस्पताल भी ले जाने का मौका किसी को नहीं मिला। घटना के बाद मौके पर बड़ी भारी जुट गई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने जीटी रोड जाम कर दिया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में लेने में जुट गई है।

बाराचट्‌टी थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर ही डेरा डाले हुए है। वह भी अपने स्तर से लोगों को समझाने में जुटी है। जाम लगाने वाले आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं डोभी थाना अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि लोगों को समझाया गया है। मृतक को सरकार की ओर से दिए जाने वाले मुआवजे के लिए पुलिस स्तर से हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page