Sanjay umak vishwa hindu-parishad-district-president-durgSanjay umak vishwa hindu-parishad-district-president-durg

विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश पदाधिकारियों
की बैठक में सौंपी गई जिम्मेदारी

Indian News : भिलाई नगर । विश्व हिंदू परिषद के छत्तीसगढ़ प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में होटल हिमालय पार्क के सभागार में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए परिषद की एक बैठक हुई। बैठक में प्रांत के अध्यक्ष संतोष गोलछा , कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा , राष्ट्रीय सेवक संघ की ओर से कमल राठौर, बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव , प्रांत सह मंत्री नंदू साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
अतिथियों के संबोधन के बाद विश्व हिंदू परिषद के छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष श्री गोलछा ने दुर्ग जिले की कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के दुर्ग जिला अध्यक्ष का दायित्व इंदु आईटी स्कूल के प्रबंध संचालक संजय उमक को दिया गया. श्री उमक वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद के गौ वंश रक्षण संवर्धन परिषद के अध्यक्ष हैं। विगत कई वर्षो से वे गोवंश के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करवा रहे हैं |
उल्लेखनीय है कि श्री उमक इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन भिलाई दुर्ग के सचिव, श्री साईं बाबा वेलफेयर ट्रस्ट भिलाई के अध्यक्ष होने के साथ साथ`छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की राज्य इकाई में भी हैं। श्री उमक का कार्य क्षेत्र दुर्ग जिले में भिलाई, पाटन, धमधा, चरोदा, कुम्हारी, जामुल रहेगा।

दुर्ग जिले की कार्यकारिणी
बैठक में प्रांत अध्यक्ष श्री गोलछा ने दुर्ग जिले की कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की। जो इस प्रकार है- विश्व हिन्दू परिषद में गौतम जैन विभाग संपर्क प्रमुख, अनिल गुर्जर विभाग मंत्री एवं संजय तिवारी को विभाग सह मंत्री बनाया गया है।
बजरंग दल में रवि निगम विभाग संयोजक, राहुल चौरसिया विभाग सह संयोजक, अमर चंद सुराणा कार्याध्यक्ष, डॉ. मानसी गुलाटी उपाध्यक्ष, प्रवीण राय उपाध्यक्ष, बैजू देवार उपाध्यक्ष,कमल साव् मंत्री, मनीष वैष्णव सह मंत्री, राकेश शिंदे सह मंत्री, भूषण साहू सह मंत्री, अपूर्व सिंह संयोजक, दीपक यादव सह संयोजक,मयंक उमरे सहसंयोजक एवं रवि भारती सह संयोजक बनाए गए हैं.

Sm umak vishwa hindu parishad

You cannot copy content of this page