Indian News : सरकार इन दिनों मिलेट्स के उत्पादन और खपत बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में अब भारतीय संसद के मेन्यू में भी मिलेट्स से बने कई खास आइट्म्स जुड़ने जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जल्दी ही संसद की कैंटिन के मेन्यू में ज्वार वेजिटेबल उपमा से लेकर बाजरा खिचड़ी और रागी लड्डू से लेकर बाजरे का चूरमा दिखाई देंगे। इसके अलावा मेन्यू में पारंपरिक बिरयानी और कटलेट भी होंगे।

रविवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मिलेट्स का जिक्र किया था। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में होने जा रहे G20 समिट के हर कार्यक्रम में बाजरे के व्यंजन पेश किए जाएंगे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी सांसदों के लिए स्पेशल मिलेट्स मेन्यू की मांग की है। जिसके बाद अब सांसद पुराने के अलावा नए मेन्यू में से भी अपने पसंद की चीजें चुन सकेंगे।

मिलेट मेन्यू में क्या-क्या होगा

मिलेट मेन्यू में बाजरे का राब (सूप), रागी डोसा, रागी घी रोस्ट, रागी थट्टे इडली, ज्वार वेजिटेबल उपमा स्टार्टर के तौर पर होंगे। इसके अलावा मेन कोर्स के तौर पर सरसों का साग मक्का/बाजरे/ज्वार की रोटी के साथ होगा, रागी पूड़ी आलू की सब्जी के साथ, मिक्स मिलेट खिचड़ी और बाजरा खिचड़ी गार्लिक चटनी के साथ। डेसर्ट में केसरी खीर, रागी अखरोट के लड्डू और बाजरे का चूरमा शामिल किए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि मेन्यू को इस तरह बनाया गया है कि इसमें देश की विविधता की झलक दिखाई दे। मेन्यू में भी ओट्स मिल्क, सोया मिल्क, रागी मटर का शोरबा, बाजरा प्याज का मुठिया (गुजरात), शाही बाजरे की टिक्की (मध्य प्रदेश), मूंगफली की चटनी के साथ रागी डोसा (केरल), अमरनाथ सलाद और कोर्रा बाजरा सलाद को भी शामिल किया गया है।

किसने बनाया है मेन्यू

सांसदों के लिए मिलेट्स मेन्यू ITDC के मोंटू सैनी ने बनाया है। मोंटू सैनी एग्जिटिव शेफ के तौर पर राष्ट्रपति भवन में साढ़े पांच साल तक काम कर चुके हैं। इस दौरान प्रणव मुखर्जी और रामनाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति थे। ITDC साल 2020 से संसद की कैंटिन चला रहा है। उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान संसद भवन सांसदों के लिए आयोजित कि गए लंच में रागी अखरोट के लड्डू और बजरे के राब की सबसे ज्यादा डिमांड की गई थी।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page