Indian News : कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में कड़ाके की सर्दी अब जानलेवा हो चुकी है। यहां शनिवार को 6 और लोगों की मौत हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हो गई. इनमें 6 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई जबकि 8 लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. एक जनवरी से 7 जनवरी तक एक हफ्ते में अब तक हार्टअटैक और ब्रेन स्ट्रोक की वजह से 98 लोगों की मौत हो चुकी है. कार्डियोलॉजी इंस्टिट्यूट ने ये आंकड़े जारी किए हैं.


कार्डियोलॉजी इंस्टिट्यूट के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में संस्थान में कुल 4862 मरीज भर्ती किए गए जिसमें से 98 की मौत या तो अस्पताल में हो गई या फिर उन्हें मृत अवस्था में लाया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि हार्ट अटैक या फिर ब्रेन स्ट्रोक से मरने वालों में 18 मरीज ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 साल से कम थी. 40 और 60 साल के बीच के 30 मरीजों की मौत हुई जबकि 50 मरीज ऐसे थे जिनकी उम्र 60 साल या फिर उससे ऊपर थी.


1 जनवरी को 10 2 जनवरी को 13 3 जनवरी को 10 4 जनवरी को 11 5 जनवरी को 22 6 जनवरी को 18 और 7 जनवरी को 14 मरीजों की मौत हुई है. इसमें अस्पताल मरने वाले और मृत अवस्था में लाए गए दोनों तरह कजे मरीज शामिल हैं. कार्डियोलॉजी इंस्टिट्यूट की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे इस ठंड में खास एहतियात बरतें.

डॉक्टरों के मुताबिक ठंड की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ने और नशों में खून के थक्के बनने की वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक की समस्या सामने आ रही है. ऐसे में लोगों को ठंड से बचने की जरुरत है. खान-पान से लेकर अपनी दिनचर्या में भी सुधार लाना होगा.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page