Indian News : बैरागढ़ की नई सब्जी मंडी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पिछले माह कई खिलौने भेजे थे। बीती रात अज्ञात चोर इस केंद्र के ताले तोड़कर खिलौनों के साथ ही दो पंखे एवं बर्तन भी ले उड़े।

इस आंगनवाड़ी केंद्र को जनसहयोग से आदर्श आंगनवाड़ी बनाया गया है, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने बच्चों के लिए खिलौने भेजे थे। बच्चे रोज सुबह यहां खेलने पहुंचते हैं। आंगनवाड़ी प्रभारी बबीता जाटव के अनुसार मैं मंगलवार को दोपहर तीन बजे ताला लगाकर घर गई थी। बुधवार को सुबह नौ बजे पास की आंगनवाड़ी प्रभारी भगवंती वंशकार पहुंची तो बाहर गेट की कुंडी खुली थी। अंदर के दरवाजे का ताला टूटा था। भगवंती ने तत्काल बबीता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति कनौजिया व कला रजक को इसकी सूचना दी। अज्ञात चोर बच्चों के विभिन्न् खिलौने, रीडिंग चार्ट, बैट बाल, स्टील के बर्तन एवं दो पंखे भी चुरा ले गए हैं।

पुलिस पहुंची, आरोपित नहीं मिले

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहंुची। सब इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी ने स्थल निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने ज्योति कनौजिया की रिपोर्ट के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। आंगनवाड़ी केंद्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं लेकिन नगर निगम चुनाव के दौरान कैमरों के कनेक्शन प्रशासन ने काट दिए थे इसलिए वारदात के फुटैज पुलिस को नहीं मिल सके हैं। जहां से खिलौने चोरी हुए हैं उससे लगे एक कक्ष में भी काफी सामान रखा था लेकिन चोर वहां तक नहीं पहुंचे।

You cannot copy content of this page