Indian News : कतर की राजधानी दोहा जा रही इंडिगो की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के चलते पाकिस्तान के कराची डायवर्ट किया गया था. हालांकि, बीमार यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, कराची में आपातकालीन लैंडिंग के बाद मृत यात्री के साथ फ्लाइट ने वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरी सूत्रों का कहना है कि यात्री को बचाने के लिए लैंडिंग कराई गई थी, जो नाइजीरियाई नागरिक था.

इससे पहले एअर इंडिया (AIR India) की अमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट की स्वीडन के स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे. फ्लाइट ने अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने के बाद उसकी स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. फ्लाइट के इंजन-2 में ऑयल तेजी से कम हो रहा था. देखने पर पता चला कि दूसरे इंजन से तेल लीक हो रहा है. इंजन का तेल घटकर 8 Qts हो गया था, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया. पिछले कुछ दिनों में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page