Indian News : भिंड। भिंड जिले के कठुआ गांव में एक घर में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब परिजन और रिश्तेदार ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कठुआ गांव से मेहगांव स्थित मैरिज गार्डन में जा रहे थे। उसी समय रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से तीन दर्जन से अधिक महिला-पुरुष और बच्चे घायल हो गए। जबकि एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, मेहगांव थाना इलाके के कठुआ गांव के रहने वाले उदय सिंह इंदौरिया के बेटे अमित का लगुन फलदान समारोह मेहगांव स्थित दुर्गा मैरिज गार्डन में आज संपन्न होने वाला था।जिसके लिए वह अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर- ट्रॉली में सवार होकर गार्डन जा रहे थे, लेकिन कार्यक्रम स्थल से दो किलोमीटर पहले एक पेट्रोल पंप के पास अचानक ट्रैक्टर- ट्रॉली पलट गई, जिससे मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई।

वहीं 40 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मेहगांव पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के द्वारा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन दो दर्जन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर और भिंड रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्वालियर में इलाज के दौरान एक बच्चे की भी मौत हो गई। जिससे मृतकों की संख्या दो हो गई। दर्जन से अधिक घायलों का इलाज अभी भी मेहगांव चिकित्सालय में जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page