Indian News : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गांव में घुसे मगरमच्छ को ग्रामीणों ने सूझबूझ से पकड़ा और कंधे पर उठाकर वन विभाग की चौकी तक पहुंचाया । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
उधम सिंह नगर के एक गांव में अचानक एक मगरमच्छ घुस आया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, लेकिन समय पर टीम नहीं पहुंच पाई । ऐसे में ग्रामीणों ने हिम्मत और समझदारी दिखाते हुए खुद ही मगरमच्छ को पकड़ लिया ।
ग्रामीणों ने मगरमच्छ को कंधे पर उठाकर वन विभाग की चौकी तक पहुंचाया। यह साहसिक घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वन विभाग की टीम ने बाद में मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का काम किया। ग्रामीणों की इस बहादुरी की हर तरफ तारीफ हो रही है।