Indian News : मुरादाबाद | उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक यूपी पुलिस के सिपाही पर अपनी पत्नी के साथ अमानवीय अत्याचार करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने दावा किया है कि उसके पति ने उसे न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में विकास सिंह नामक यूपी पुलिस सिपाही ने अपनी पत्नी के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं । पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे बिजली का करंट दिया, सिगरेट से जलाया, और गर्म कील से दागा ।
इतना ही नहीं, सास-ससुर भी इस क्रूरता में शामिल रहे हैं 13 अगस्त को छुट्टी पर आए विकास ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा । पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाई और इलाज के लिए अस्पताल पहुंची । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज की और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपी सिपाही विकास अभी भी फरार है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153