Indian News : बलरामपुर | बलरामपुर थाना क्षेत्र के आवराझरिया घाट में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस मामले के दो पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक युवती के शरीर पर मिले चोट के निशानों के आधार पर एक्सीडेंट व ब्लाइंड मर्डर मान कर चल रही है। वही फॉरेसिंक एक्सपर्ट की एक यूनिट भी बलरामपुर पहुँची है।जिसकी मौजूदगी में मृत युवती का पोस्टमार्टम किया जारी है।
दरअसल बलरामपुर से होकर गुजरने वाली एनएच 343 छत्तीसगढ़ और झारखंड को जोड़ती है। जिसपर कल शाम आवराझरिया घाट पर संदिग्ध परिस्तिथि में सड़क के बीचों -बीच युवती की लाश मिली थी | जिसके बाद राहगीरों की सूचना पर बलरामपुर कोतवाली पुलिस पहुँची थी। पुलिस ने युवती के पास बरामद की हुई पर्स के आधार पर उसकी शिनाख्त अम्बिकापुर निवासी पूजा देवांगन के रूप में की थी।
Read More >>>> FAST 50 News Khabar @IndianNewsMPCG फटाफट खबरे 20-11-2023
इसके साथ ही पुलिस को कई बैंकों के 7 एटीएम एक ब्लैंक चेक व 5 हजार 70 रुपये मिले थे। मृत युवती के सम्बंध में प्रथम दृष्टया पुलिस को यह जानकारी हाथ लगी कि युवती अम्बिकापुर में ही एक निजी कंसल्टेंसी में रिसेप्शनिस्ट थी।वही पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना देने के साथ ही युवती के शव को जिला अस्पताल के मर्च्युरी में शिफ्ट किया था और अब फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम की मौजूदगी में युवती का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वही फोरेंसिक एक्सपर्ट के द्वारा घटना स्थल का भी बारीकी से मुयाना किया गया। पुलिस के आलाधिकारियों के मुताबिक पुलिस इस मामले की जांच दो पहलुओं पर कर रही है।इसके अलावा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ाने की बात कह रही है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153