Indian News : नई दिल्ली | कनाडा के ब्रैम्पटन में 4 नवंबर को हिंदू मंदिर पर हमला हुआ था। इस घटना के विरोध में 10 नवंबर को दिल्ली में हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के कार्यकर्ताओं ने कनाडाई दूतावास तक विरोध मार्च निकाला।

Read more>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

तख्तियां लेकर पहुंचे : सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठनों और फोरम के कार्यकर्ताओं ने मंदिर पर हुए हमले का विरोध किया। प्रदर्शनकारी ‘हिंदू और सिख एकजुट हैं’ और ‘भारतीय कनाडा में मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’ लिखी तख्तियां लेकर पहुंचे थे।




कई लोगों को हिरासत में ले लिया : दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दूतावास के बाहर बैरिकेडिंग की और जवानों को तैनात किया। पुलिस ने दूतावास से पहले तीन मूर्ति मार्ग पर भी बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका, लेकिन लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया।

Read more>>>>>सेना और आतंकियों के बीच Encounter जारी…| Jammu And Kashmir

SFJ संगठन पर भारत में प्रतिबंध : वहीं, हिंदू मंदिर पर हुए हमले मामले में कनाडाई पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है। इसमें सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के टॉप कार्यकर्ता इंद्रजीत गोसल को भी पकड़ा था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया। SFJ संगठन पर भारत में प्रतिबंध है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page