Indian News : भोपाल। प्रदेश में बदलते मौसम के साथ बीमारियां भी तेजी से फैल रही है। राजधानी भोपाल समेत ग्वालियर, इंदौर में डेंगू पैर पसारे हुए है। बात करें राजधानी भोपाल की तो राजधानी में डेंगू पॉजिटिविटी रेट में बढ़ेतरी हुई है। बता दें कि अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 775 हो गई है। सर्वे में हर सौ में से पांच फीसदी घरों में लार्वा मिल रहा है। सोमवार को 67 सैंपल जांचे गए, इनमें से 13 की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव पाए गए।
वहीं, डेंगू के साथ-साथ चिकनगुनिया के भी मरीज बढ़ रहे हैं। बात करें ग्वालियर की तो यहां आज डेंगू के 25 नए मरीज मिले हैं। जयारोग्य और जिला अस्पताल में 70 सैंपल की जांच हुई। 4 साल की बच्ची सहित 25 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई। पीड़तों में ग्वालियर जिले के 13 मरीज़ और अन्य जिलों के 12 मरीज़ शामिल है। जिले में अब डेंगू का बढ़कर आंकड़ा 1011 हो गया है।
Read More >>>>Restaurant में शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी आग | Uttar Pradesh
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
