Indian News : पाटन के सांतरा में डायरिया का प्रकोप जारी है, जहां बुधवार को 8 नए केस सामने आए हैं । यहां अब तक 37 लोगों में डायरिया की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने संभावित खतरे को देखते हुए स्टूल टेस्ट के लिए सैंपल लिए हैं। मिले मरीजों की जांच करने पर उल्टी-दस्त के साथ ही बुखार होना मिला है। नए मरीजों में से किसी को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। उल्टी-दस्त की शुरुआत के साथ ही सब ने ORS का घोल के साथ ही पानी ज्यादा मात्रा में पीना शुरू कर दिया है। इससे पहले से CHC पाटन में भर्ती 9 मरीज अभी भी भर्ती हैं। वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा के मुताबिक उनके हेल्थ वर्करों की टीम गांव में शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच कर रही है।
@indiannewsmpcg