Indian News : दुर्ग । पाटन के सांतरा में डायरिया फैल गया है। 24 घंटे में 28 स्थानीय चपेट में आए हैं। सबसे ज्यादा 25 मरीज सोमवार की रात संक्रमित हुए हैं। बीमारी की शुरुआत सोमवार की सुबह हुई थी। उल्टी-दस्त से परेशान दो लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन पहुंचे थे। दोनों को भर्ती कर इलाज शुरू करने के बाद BMO पाटन डॉ. आशीष शर्मा ने कारण जानने गांव का निरीक्षण किया।

Loading poll ...

उनके अनुसार उल्टी-दस्त की चपेट में आने वाले 28 लोगों में से 9 को भर्ती कराना पड़ा है। इसमें से 8 लोग 30 बिस्तर अस्पताल पाटन में भर्ती हैं। शेष मरीजों को उल्टी-दस्त से राहत के लिए दवाएं दी गई है। खुद को पानी की कमी होने से बचाने सबको ओआरएस पाउडर भी उपलब्ध कराया गया है। पानी उबाल कर पीने की सलाह दी गई है।

Read More <<<< कलेक्ट्रेट पहुुंचकर ग्रामीण ने नुकसान फसलों का मुआवजा देने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन |

विश्वकर्मा पूजा में सभी ने गुलाब जामुन खाया था 17 तारीख को विश्वकर्मा पूजा पूरे गांव में धूमधाम से मनाया गया था। सभी ने एक विशेष जगह के गुलाब जामुन खाए। इसके अलावा गांव में पानी की टंकियों के आसपास गंदगी पसरी हुई। गोबर फैला हुआ है। इस वजह से भी पानी में डायरिया का वायरस सक्रिय होने की आशंका है।

Read More <<<< आज संसद के विशेष सत्र का तीसरा दिन, आइये जानते है आज राज्यसभा में क्या – क्या होगा…. Parliament

@indiananewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page