Indian News : बेमेतरा | छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक गरीब परिवार अपनी परेशानियों को लेकर कलेक्टर जनदर्शन पहुंचा जहां परिवार ने आवास निर्माण के लिए गांव में दो कमरे की जमीन देने की मांग की है। बेमेतरा जिले के चमारी गांव का एक गरीब परिवार अपनी कठिनाइयों के कारण कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचा। परिवार ने बताया कि बेटी की शादी और पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अपनी जमीन बेचनी पड़ी थी।
अब उन्हें अपने आवास निर्माण के लिए गांव में जमीन की जरूरत है। हालांकि, गांव में आबादी की जगह की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा। परिवार की गुहार सुनकर कलेक्टर ने संबंधित सीईओ को इस मामले का समाधान निकालने के निर्देश दिए हैं। परिवार इस उम्मीद में है कि उन्हें जल्द राहत मिलेगी।
Read More >>>> प्रधानमंत्री Narendra Modi को मिली जान से मारने की धमकी….