Indian News : बुरहानपुर | बुरहानपुर में लोकसभा चुनाव संपादित कराने जिला प्रशासन ने सामग्री वितरण के साथ मतदान दलों को रवाना किया |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या मित्तल ने अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा हैं कि अपने कर्तव्य स्थल पर ही उपस्थित रहे और अपने दायित्वों का निर्वहन करे, सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक, बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है । लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 652 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है |

Read More>>>>महादेव सट्टा ऐप केस का Sri Lanka से मिला कनेक्शन…..

जिसमें नेपानगर विधानसभा 179 में 306 मतदान केंद्र, बुरहानपुर विधानसभा 180 में 346 मतदान केंद्र है । वहीं पीडब्ल्यूडी संचालित मतदान केन्द्र 4, महिला संचालित मतदान केन्द्र 129, आदर्श मतदान केंद्र 111, वल्नरेबल मतदान केंद्र 4, संवेदनशील मतदान केंद्र 116 है । जिले में कुल मतदाता 5 लाख 91 हजार 1 है । जिसमें पुरुष 2 लाख 98 हजार 248, महिला मतदाता 2 लाख 92 हजार 732 जबकि थर्ड जेंडर मतदाता 21 है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page