Indian News : नई दिल्ली । हर व्यक्ति के अलग-अलग सपने होते हैं, किसी के अच्छे सपने होते हैं, किसी के बुरे सपने होते हैं लेकिन सपने सभी को आते हैं। इंसान अच्छे सपने देखकर खुश हो जाता है और बुरे सपने देखकर डर जाता है। सपने उन्हें ज्यादा आते हैं जिनकी नींद हल्की होती है, गहरी नींद वाले लोगों के सपने कम होते हैं। सपने देखने में कोई किसी के वश में नहीं होता, अगर कोई सोचता है कि हम सिर्फ अच्छे सपने देखते हैं और बुरे सपने नहीं देखते तो ऐसा नहीं हो सकता।
वहीं कभी ऐसा होता है कि सपने में हमें फटा हुआ जूता दिखाई देता है। तो आखिर इसका मतलब क्या होता है। आइए जानते है आपको बता दें यदि आप सपने में फटा हुआ जूता देख रहे हैं या फटी चप्पल देख रहे हैं तो ऐसे सपनों के अर्थ एक जैसे होंगे उससे पहले आपको बता देते तो अपने कौन-कौन देखते हैं तो आपको बता दें ऐसे सपने वह व्यक्ति देखते हैं जिन्होंने हाल ही में किसी फटे जूते या चप्पल को देखा हो या इस्तेमाल किया हो वह लोग ऐसे सपने देखते हैं।
तो आपको बता दें ऐसे सपने अशुभ सपने होते हैं यह सपने बताते हैं कि आने वाला समय आपके लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है हो सकता है आने वाले समय में आपको धन की कमी रहे और साथ ही ऐसा समय आ सकता है कि आपको धन की ज्यादा जरूरत हो।