Indian News : रायपुर | रायपुर दक्षिण विधानसभा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया। जानकारी के अनुसार, बृजमोहन अग्रवाल चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथ पारा पहुंचे हुए थे। इसी दौरान उनके ऊपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है।
हमले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक कोतवाली थाने पहुंचे हैं और घेराव कर दिया है। इस मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। डॉ रमन सिंह ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा कि बस अब बहुत हो चुका अन्याय छत्तीसगढ़ को गुंडो के हाथ में और नहीं छोड़ सकते।