Indian News : भोपाल। मध्यप्रदेश में नक्सलियों के लिए समर्पण नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है, गृह विभाग ने समर्पण नीति का ड्राफ्ट तैयार किया है, जिस पर अंतिम मुहर कैबिनेट मीटिंग में लगाई जाएगी। सरकार ने नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल शुरू की है, इसके लिए कुछ प्रावधान किए गए हैं जिससे नक्सली गतिविधियों को छोड़कर आने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाया जा सके।
ड्राफ्ट में निहित प्रावधानों के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही 5 लाख नगद, आवास और खेती के लिए जमीन का भी प्रावधान किया है। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा और 3 साल तक पढ़ाई का पूरा खर्चा भी सरकार उठाएगी इन बातों को उल्लेख भी किया गया है।
बता दें कि प्रदेश के तीन जिले बालाघाट, मंडला और डिंडोरी नक्सल प्रभावित जिले हैं। इस नीति से यहां नक्सल गतिविधियों में कमी आएगी और लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा।