Indian News

बलरामपुर- जिला मुख्यालय से होकर गुजरा गौरव पथ आय दिनों मवेशियों का अड्डा बन कर रह गया है. वहीं कलेक्टर बंगला से लेकर चांदनी चौक, तक गौरव पथ एवं चान्दो रोड पर मवेशियों के अड्डे से न केवल राज्य सरकार के रोका-छेका अभियान की पोल खुल रही है. बल्कि गौठानो पर भी सवाल खड़े हो रहे है. NH343 मुख्य मार्ग को मवेशी अपने बैठने का स्थाई ठिकाना बना चुके है.
पशु मालिकों द्वारा अपने मवेशियों को खुले में छोड़ दिए जाने के बाद बलरामपुर नगर के मुख्य मार्ग पर मवेशियों का डेरा होने से एक ओर जहां सड़क दुर्घटनाएं बढ़ावा दे रही हैं. वहीं रात में चलने वाले बड़े वाहनों की चपेट में आकर मवेशियों की भी मौत हो जाती है. मुख्य सड़क पर मवेशियों के बैठे रहने से यातायात व्यवस्था चौपट हो रही है. जिससे मवेशियों के लिए जिले की सड़कें इन दिनों मौतगाह साबित हो रही है. शाम होते ही चौक चौराहा पर डेरा जमाए बैठते हैं
बलरामपुर नगर के इकलौते मुख्य मार्ग समेत जिले के अन्य मुख्य मार्ग भी मवेशियों का ठिकाना बन गए है.

You cannot copy content of this page