Indian News : रायपुर । आज से संसद का 5 दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है। संसद के 75 साल के सफर पर चर्चा और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति समेत चार विधेयकों पर चर्चा हुई। संसद के विशेष सत्र की शुरुआत PM नरेंद्र मोदी के संबोधन से हुई। PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के विशेष सत्र में कई अहम मुद्दों पर बात की। PM मोदी ने पुरानी संसद के इतिहास और उसकी यादों को तमाम सांसदों के सामने रखा।

Loading poll ...

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सदन में छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ। छत्तीसगढ़ की रचना का उत्सव MP और CG दोनों ने मनाया। PM मोदी ने कहा कि इसी सदन में तीन राज्यों का गठन सर्व स्वीकृति से की और बड़े उमंग उत्सव से किया। जब छत्तीसगढ़ की रचना हुई। तो उत्सव छत्तीसगढ़ ने भी मनाया और मध्यप्रदेश ने भी। आपको बता दें कि PM मोदी ने कहा, मैं पहली बार जब संसद का सदस्य बना और पहली बार एक सांसद के रूप में इस भवन में जब मैंने प्रवेश किया तो सहज रूप से इस सदन के द्वार पर अपना शीश झुकाकर अपना पहला क़दम रखा था, वह पल मेरे लिए भावनाओं से भरा हुआ था।

Read More <<<< CM Baghel का Bijapur दौरा, करोड़ों की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, भूमिपूजन |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page