Indian News : रायपुर । महादेव सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर, जिसके नाम से ईडी ने अदालत में रिपोर्ट पेश की है, उसकी 200 करोड़ की शादी का एक वीडियो सामने आया है । इस वीडियो की कोई पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन इसमें चेहरे, और कार्यक्रम पेश कर रहे फिल्मी सितारे, ये सारे के सारे ईडी के घेरे वाले हैं । लोगों के सट्टे का पैसा किस तरह कहां खर्च हुआ है यह ईडी ने तो अदालत को बताया है ।

Read More>>>तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार जीजा-साले को मारी टक्कर, दोनों की मौत |

वही भिलाई के लोग यह तो मानते हैं कि सौरभ चंद्राकर ने सट्टेबाजी के जरिए पैसा कमाया, लेकिन फर्श से अर्श के उसके सफर की दबे मन से तारीफ भी करते हैं । पिछले चार साल के दौरान, सौरभ ने यहां के कई युवाओं को दुबई बुलाकर उन्‍हें अपने लिए काम करने का मौका दिया । सौरभ के पड़ोसी रहे एक व्यक्ति ने HT को बताया कि चंद्राकर ने अपने लिए काम करने के लिए करीब एक हजार लोगों को काम पर रखा था । उन्होंने कहा, ‘दुर्ग और भिलाई के कम से कम एक हजार युवा अब पूरी दुनिया में हैं ।’




Loading poll ...

दुबई से लौटे ऐसे ही एक युवक ने नाम बताने से इनकार करते हुए HT से कहा कि ट्रेनीज के पहले बैच में लगभग लोग 150 थी । उसने कहा, ‘मैंने अकाउंटिंग सेक्‍शन में प्रति माह ₹30,000 के वेतन पर काम किया, जिसे मैं अपने माता-पिता को वापस भेज देता था । वहां पूरे भारत से युवा मौजूद थे, और मेरा ग्रुप शारजाह में एक महलनुमा विला में रहता था ।’ यूएई में अपने 10 महीनों के दौरान, ऊपर वाले बंदे ने सौरभ को कभी नहीं देखा । जैसे-जैसे सौरभ की दौलत बढ़ी, उससे जुड़ी तमाम किवदंतियां बनती गईं। ऊपर वाले युवक ने बताया, ‘हमने सुना है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए शेखों को पेमेंट करता था । किसी ने कहा कि उनके पास 40 बॉडीगार्ड्स थे और अब वह बॉलिवुड सेलेब्रिटीज के साथ उठता-बैठता है ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page