Indian News : रायपुर |  महादेव ऐप मामले में निलंबित पुलिस हवलदार और कार ड्राइवर की आज रिमांड खत्म हो रही है। इन्हें ईडी आज  कोर्ट में पेश करेगी । निलंबित हेडकांस्टेबल भीम सिंह यादव और कार ड्राइवर असीम दास बंगाली उर्फ बप्पा की दस दिन की रिमांड खत्म हो रही है ।

>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<"><<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

असीम से पिछले सप्ताह पांच करोड़ रुपए राजधानी के एक होटल से जब्त किए गए थे । महादेव सट्टा एप्प के मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ के दो आईपीएस अफसरों को नोटिस देकर बुलाया है ।

>>CM बघेल ने छत्तीसगढ़ सहित देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दी |”>Read More>>>CM बघेल ने छत्तीसगढ़ सहित देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दी |




खबर है कि एक से शाम छह बजे से लेकर रात डेढ़ बजे तक पूछताछ की गई है । ऐसा पता लगा है कि एक आईपीएस से कल पूछताछ हुई है और दूसरे को शायद आज बुलाया गया है । इसी तरह से राजधानी के एक टीआई को भी तलब किए जाने की सूचना है ।

Loading poll ...

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page