Indian News : रायपुर | महादेव ऐप मामले में निलंबित पुलिस हवलदार और कार ड्राइवर की आज रिमांड खत्म हो रही है। इन्हें ईडी आज कोर्ट में पेश करेगी । निलंबित हेडकांस्टेबल भीम सिंह यादव और कार ड्राइवर असीम दास बंगाली उर्फ बप्पा की दस दिन की रिमांड खत्म हो रही है ।
असीम से पिछले सप्ताह पांच करोड़ रुपए राजधानी के एक होटल से जब्त किए गए थे । महादेव सट्टा एप्प के मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ के दो आईपीएस अफसरों को नोटिस देकर बुलाया है ।