iesi institute of companies secretaries of india Indian News

Indian News : नईदिल्ली (ए)। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने दिसंबर 2021 सत्र के लिए कंपनी सचिवों (CS) फाउंडेशन प्रोग्राम की परीक्षा और जनवरी 2022 सत्र के लिए CS एग्जीक्यूटिव प्रवेश परीक्षा (CSEET) का परिणाम जारी कर दिया है।

जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर स्कोर चेक कर सकते हैं। ICSI ने पहले ही जानकारी दे दी थी, परीक्षा का रिजल्ट 19 जनवरी को शाम 4 बजे जारी किया जाएगा।

CSEET जनवरी 2022 परीक्षा इस साल 8 और 10 जनवरी को ICSI द्वारा आयोजित की गई थी। CS फाउंडेशन दिसंबर 2021 की परीक्षा 3 और 4 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी।

ICSI Result 2021: ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu. पर जाएं।

स्टेप 2-  “ICSI Result 2021 for CS Foundation or CSEET” लिंक पर जाएं।

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी करें।

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।

ICSI ने जून 2022 फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और  प्रोफेशनल परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया थ। जहां ICSI CS फाउंडेशन की परीक्षाएं 15 जून और 16 जून को होंगी, वहीं ICSI CS की एग्जीक्यूटिव और  प्रोफेशनल परीक्षा 01 जून से आयोजित की जाएगी।

You cannot copy content of this page