Indian News : जगदलपुर में मेंटेनेंस काम के चलते गुरुवार को शहर में बिजली गुल रहेगी। सुबह करीब 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक कई इलाके प्रभावित रहेंगे। बिजली विभाग ने जानकारी देते बताया कि काम को देखते हुए समय में दबलाव किया जा सकता है।

Read More >>>Bemetara उड़नदस्ता की बड़ी कार्यवाही, मतदाताओं को दिए जाने वाले गिफ्ट किया जप्त |

दरअसल, 11 केवी लालबाग फीडर का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। जिसके चलते खपरा भट्टी, पं दीनदयाल हाउसिंग बोर्ड, अटल आवास, माड़िया चौक, महावीर कॉलोनी, चंपा बाग, केंद्रीय विद्यालय, डीआरडीओ, भवानी चौक लाई भट्टी और आस पास का इलाका प्रभावित रहेगा।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

You cannot copy content of this page