Indian News : कांकेर | छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के ताड़ोकी क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। करीब एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर है । जवानों ने नक्सल कैंप को ध्वस्त कर दिया है। एसपी दिव्यांग पटेल ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
दरअसल, तड़के सुबह डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल गश्त पर रवाना हुई थी, तभी मुरनार के जंगलों में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई । एक घंटे तक दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हुई । जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए ।
Read More>>>केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कार्यकर्ता के घर बनाई चाय |
जिसके बाद जवानों ने सर्चिंग अभियान चलाया और नक्सल कैंप को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त किया है। आशंका जताई जा रही है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं । लेकिन साथी नक्सली उन्हें अपने साथ लेकर चले गए ।
एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है। नक्सल कैंप ध्वस्त किया गया है । इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है । जवानों के लौटने के बाद विस्तार से जानकारी मिल सकेगी । फिलहाल सर्चिंग जारी है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153